निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । राम नवमी के अवसर पर नगर के विभिन्न अखाड़ा समिति यथा दुमका रोड, पुराना हटिया शिव मंदिर, नामु पाड़ा में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल उपस्थित हुए सभी आखाड़ा समितियों द्वारा पूर्व अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया। वीरेंद्र मंडल ने कहा कि रामनवमी में सभी अखाड़ा के द्वारा एक से बढ़कर एक भव्य झांकी का आयोजन भी किया जाता रहा है जो देखने लायक होता है। तमाम अखाड़ा समितियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतिवर्ष सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी को मनाया जाता रहा है और प्रतिवर्ष इसकी भव्यता भी बढ़ती जा रही है। जामताड़ा नगर पंचायत के द्वारा हर त्योहार की भांति रामनवमी पर्व का सफल रूप से संचालन के लिए संयुक्त रूप से सभी अखाड़ा समिति के सम्मानित सदस्यों से सुझाव प्राप्त कर जामताड़ा नगर पंचायत के सौजन्य से शहर और विभिन्न मंदिरों की साफ सफाई की गई।
रामनवमी जुलूस निकालने वाले मार्गो की संपूर्ण रूप से जल छिड़काव चुना ब्लीचिंग पाउडर इत्यादि का छिड़काव साफ सफाई कराई गई। नगर पंचायत के माध्यम से शहर स्थित विभिन्न मंदिरों और गलियों में स्ट्रीट लाइट की चाक चौबंद व्यवस्था कराया गया है। साथ ही अन्य सभी प्रकार की पेयजल इत्यादि जनउपयोगी व्यवस्था कराई गयी है, इसके लिए नगर पंचायत जामताड़ा भी धन्यवाद के पात्र है।