निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के विभिन्न पदों के लिए निर्वाचिन प्रक्रिया के बाद निर्वाचन पदाधिकारी अफ्रेम जार्ज कुजूर ने इसकी घोषणा कर दिये। जिसमें झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष पद के एक, निदेशक, राज्य स्तरीय समिति एक, निदेशक, विशेष प्रकार की समितियाँ पर चुनाव सम्पन्न हुई। अध्यक्ष पद पर आठ, निदेशक राज्य स्तरीय समिति के लिए दो और निदेशक, विशेष प्रकार की समितियाँ पद पर नौ प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया जिसमें अध्यक्ष पर सारठ विधानसभा क्षेत्र के श्रीमती विभा सिंह ने बाजी मारी है। निर्वाचित होने जे बाद से राज्य के साथ साथ विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने बधाई दिया है। वहीं सारठ विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर सिंह ने अध्यक्ष विभा सिंह को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दिया है।
रणधीर सिंह ने कहा की श्रीमती विभा सिंह को जीत की बधाई देता हूँ। उन्होंने आगे कहा की झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड में अब नये अध्यक्ष चुनकर आई है। जिससे अब राज्य में सहकारी बैंक बेहतर रूप से काम करेगी। वहीं विभा सिंह ने बताई की राज्य के जितने भी लोगों का खाता सहकारी बैंक में है, उन सभी को अधिक से अधिक सुविधाजनक बनाई जायेगी। कहाँ क्या कमी है। इसका विशेष ध्यान दिया जायेगा। वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेखर भैया ने बताया की राज्य के किसानों के लिए नए अध्यक्ष बेहतर काम करेगी। हमलोग श्रीमती विभा सिंह को बधाई देते हैं। साथ अध्यक्ष महोदया से निवेदन करते हैं कि सहकारी बैंक से संबंधित जो समस्या है। इससे खाता धारियों को निजात दिलाएं
