पटना के सुपर थर्टी के आनंद सर से इंस्पायर होकर मुफ्त में कक्षा 1 से 5 के छात्र छात्राओं को कोचिंग पढ़ा रहे हैं
कृष्णा प्रसाद

मिहिजाम । कहते हैं समाज के लिए कुछ कर गुजरने की इच्छा रखने वालों के लिए पैसा साध्य और साधन नहीं बल्कि हिम्मत और नेक विचार होना चाहिए। ऐसा ही नेक विचार रखकर मिहिजाम के 3 युवा छात्र जो कि खुद मध्यम वर्ग के परिवार से हैं। इन तीनों ने बीते 2 वर्ष से मिहिजाम के कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के गरीब छात्र छात्राओं को मुफ्त में ट्यूशन पढ़ा रहे हैं। आज 50 छात्र छात्राओं को मुफ्त में ट्यूशन ही नहीं बल्कि कॉपी, कलम,बैग आदि भी पठन-पाठन के लिए मुफ्त में देते हैं। इन तीनों ने बीते 2 वर्ष पूर्व ग्लोबल अकैडमी कोचिंग सेंटर की स्थापना कर कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को मिहिजाम मेन रोड तथा कांनगोई स्थित अपने कोचिंग सेंटर में पढ़ाते हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्लोबल एकेडमी के संस्थापक एवं रांची पॉलिटेक्निक कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहे रितेश शर्मा ने बताया कि सुपर थर्टी के आनंद सर से इंस्पायर होकर 2 वर्ष पूर्व अपने मित्र रोहित गुप्ता व रोहन गुप्ता जो कि स्नातक के छात्र हैं।

इनके साथ संस्थान में बच्चो को पढ़ाना प्रारंभ किया। इन्होंने बताया कि कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को मुफ्त में ट्यूशन दिया जाता है। वही कक्षा 6 से 12 तक के गरीब बच्चों को कम नाम मात्र के शुल्क में शिक्षा दी जाती है। इन्होंने ने बताया कि छोटे बच्चों के किताब, कोपी, कलम के लिए पैसे की व्यवस्था कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों से प्राप्त रकम खर्च पर करते हैं। बताया कि वर्तमान में कुल 130 छात्र-छात्राएं संस्थान में पठन-पाठन कर रहे हैं। जल्द ही इन सभी छात्रों को डिजिटल उपकरण के माध्यम से शिक्षा देने पर भी काम चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *