निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । चैती नवरात्र, रामनवमी और माहे रमजान को लेकर शहरी क्षेत्र में विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने को लेकर पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च किया गया। मंगलवार को जामताड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान की अगुवाई में पुलिस बल ने पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च का रूट थाना परिसर से निकलकर कोर्ट मोड़ होते हुए सुभाष, चौक टावर चौक, न्यू टाउन, राजबाड़ी, कायस्थ पारा, मुख्य बाजार, इंंदिरा चौक, दुमका रोड, स्टेशन रोड होते हुए जामताड़ा थाना पहुंची। इस दौरान पुलिस की ओर से जगह-जगह लोगों को संदेश दिया जा रहा था कि त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत न पहुंचाएं और साथ ही यह भी संदेश देने का प्रयास किया गया कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी निगाहें हैं। किसी भी परिस्थिति में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
