कृष्णा प्रसाद
मिहिजाम । लोक आस्था का महापर्व छठ के तीसरे दिन सोमवार को डूबते हुए भगवान भास्कर को छठ पूजा पर अरगह दिया गया।मिहिजाम न्यू कालोनी पोखर तल्ला तालाब में 36 घंटे से भी अधिक निर्जला छठ व्रत किए हुए महिलाओं ने भगवान भास्कर की आराधना किया। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य एवं कई गणमान्य लोगों ने भी उनके साथ भगवान भास्कर की आराधना करते हुए भगवान भास्कर पर जल अर्पित किया। इसके साथ ही अपने परिवार एवं समाज के लिए मंगल कामना की। पावन पर्व छठ पूजा का समापन मंगलवार को उगते हुए भगवान भास्कर को अर्ध के साथ समाप्त होगा। मिहिजाम न्यू कॉलोनी पोखरतला छठ पूजा समिति की और से छठ घाट के आसपास सजावट व विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की गई।
मौके पर मिहिजाम नगर परिषद अध्यक्ष कमल गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष बालमुकुंद रविदास वार्ड पार्षद राहुल शर्मा, सालेंदर यादव,पूर्व वार्ड पार्षद प्रकाश रजक,कमलेश रजक, रंजू पासवान, शिव कुमार,प्रेम कुमार उर्फ डीके,अजय पासवान,बीजेपी नेत्री निना शर्मा आदि मौजूद थे।