रामगढ़ । रामगढ़ के भुरकुंडा में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के विधायक प्रतिनिधि बितका बाउरी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है । घटना के बाद क्षेत्र में अफरा- तफरी मच गई। आनन -फानन में आसपास के लोग तुरंत बितका बाउरी को भुरकुंडा CCL अस्पताल ले गए । जहां चिकित्सकों ने बितका को मृत घोषित कर दिया । जानकारी के अनुसार बितका बाउरी सौंदा बस्ती में पुराने पेट्रोल पंप के समीप बैठे हुए थे । रात लगभग 8 बजे बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे और बितका पर गोली चला दी ।
गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और अपराधियों की तलाश में जुट गई है । घटना की सूचना पर बड़कागांव के पूर्व विधायक योगेंद्र साह अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है ।