निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । गृह मंत्री अमित शाह के झारखंड दौरे के बीच आज जामताड़ा जिले के अमलाचातर गांव में जिले की कार्यसमिति बैठक जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह की अध्यक्षता में संपन्न की।अमलाचातर गांव में बैठक से यह तो स्पष्ट हो गया कि भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा लिया गया यह निर्णय कि चलो गांव की ओर अब जिले स्तर पर दिखने लगा है।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अंगभूति ने इस बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा का ग्रामीण जनता के साथ जुड़ने का यह एक प्रयास है जो की भविष्य में चलेगा।इस बैठक में मंच संचालन महामंत्री प्रभाष हेंब्रम ने किया।

बैठक को प्रमुख रूप से सोमनाथ सिंह,सत्यानंद झा, लुइस मरांडी,वीरेंद्र मंडल,जिला प्रभारी संजीव जजवड़े ने संबोधित किया।इनके अलावा मंच पर संतन मिश्र,कमल गुप्ता, ताराप्रसन्न महतो, चंडी चरण दे,रीता शर्मा,राधारानी सोरेन उपस्थित रहे।बैठक में पूरी जिला कमिटी समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *