कृष्णा प्रसाद
मिहिजाम । चिरेका जीएम सतीश कुमार कश्यप ने बुधवार को चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) के विभिन्न शॉपों का परिभ्रमण और निरीक्षण किया।जीएम ने इस दौरान इलेक्ट्रिक लोको असेंबली,ट्रेक्शन मोटर्स, इलेक्ट्रिक लोको फेब्रिकेशन, इलेक्ट्रिक लोको बोगी और मनुफैक्चरिंग शॉप सहित अन्य स्थलों का जायजा लिया।उन्होंने संबधित शॉप के अधिकारी एवं कर्मचारियों से बातचीत भी की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने गुणवत्ता में सुधार,हाउस कीपिंग, स्क्रेप निपटान और स्वच्छता क्रियाकलाप आदि में तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही उत्पादन गति क्षमता को निरंतर बनाए रखने का अपील किया। मौके पर प्रमुख विभाग के अध्यक्ष, अधिकारीगण, पर्यवेक्षक और कर्मचारीगण उपस्थित थे।
