कतरास। दुर्गा सोरेन सेना के केंद्रीय अध्यक्ष सुश्री जयश्री सोरेन को रांची धुर्वा स्थित आवासीय कार्यालय में दुर्गा सोरेन सेना के युवा केंद्रीय अध्यक्ष विशाल बाल्मिकी ने मिलकर नव वर्ष की बधाई देते हुए स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के आदमकद चित्र प्रदान किया। श्री बाल्मिकी ने कहा की हमारे अभिभावक स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की फोटो व गुलदस्ता देकर नव वर्ष की बधाई दी । साथ ही पूरे राज्य में संगठन के विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की।
