निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । पुस की कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे के बीच आज जामताड़ा सदर अस्पताल के डिलेवरी महिला वार्ड में पहुंचकर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह संथाल परगना के प्रभारी तरुण गुप्ता ने जच्चा और बच्चा का हाल समाचार लिया और दोनों वार्ड के करीब 25 गर्भवती महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया। इस मौके पर सदर अस्पताल के सहायक नेत्र चिकित्सक डॉक्टर केसरी के साथ रमेश रावत ,साजिद अंसारी, राजू मिर्धा, पिंटू यादव, राकेश रवानी मौजूद थे ।मौके पर तरुण गुप्ता ने कहा कि दो-तीन दिनों से जिस तरह कड़ाके की ठंड पड़ रही है और आज पूरी तरह से घने कोहरे ने ठंड का तापमान बढ़ा दिया है ,ऐसे समय में गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित रहना सबसे बड़ी प्राथमिकता होती है।

मुझे लगा अगर इस समय मैं थोड़ी सी भी अपनी संवेदना इन लोगों के प्रति प्रकट कर सकूं तो बहुत बड़ी बात होगी ।इसी बात को लेकर आज सुबह-सुबह मैं सदर अस्पताल पहुंचकर इन लोगों का हाल चाल लेते हुए कंबल वितरण करने का एक छोटा सा गिलहरी प्रयास किया हूं ।लगातार 21 नवंबर से कंबल वितरण करने का कार्यक्रम अपनी गति से चल रहा है ,जहां भी सूचना मिल रही है ,वहां पहुंचकर एक छोटा सा प्रयास करने का काम कर रहा हूं। इसलिए आज सदर अस्पताल पहुंचकर एक छोटा सा प्रयास किया हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *