निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आज करमाटांड़ थाना में पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करने सम्बंधित मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली की चोरी का मोटरसाईकिल कुछ लोग ले जा रहे है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक नारायणपुर प्रभाग मनोज कुमार के दिशा- निर्देश पर थाना प्रभारी नागेश्वर साव, पु०अ०नि० शशिकान्त पासवान, पु०अ०नि० संजय कुमार साव पु०अ०नि० अभय कुमार थाना प्रभारी नारायणपुर पु०अ०नि० दीपक कुमार ठाकुर पु०अ०नि० दिलीप कुमार तथा थाना सशस्त्र बल के साथ राम राजाभिठा, थाना-नारायणपुर अन्तर्गत (1) झक्सु असारी उम्र करीब 35 वर्ष (2) अनाउल मियाँ उम्र करीब 40 वर्ष दोनो पे०-करमुद्दीन मियाँ (3) रजाउल मियों उम्र करीब 40 वर्ष पे० स्व0 इब्राहिम मियाँ सभी सा० राजाभिठा थाना नाराणपुर जिला- जामताड़ा को चोरी का मोटरसाईकिल के साथ ईदगाह मोड़ थाना करमाटांड़, जिला- जामताड़ा के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इन अभियुक्तों के द्वारा अपने-अपने स्वीकारो बयान के आधार पर इनके घरों में छापामारी कर कुल 09 मोटरसाईकिल को बरामद कर जप्त किया गया।
इस संबंध में करमाटांड थाना कांड सं0-152/22 दर्ज किया गया। बरामद किये गये सामानो की विवरणी, (1) हिरो ग्लैमर मोटरसाईकिल बिना नम्बर का (2), हिरो ग्लैमर बाइक जिसका नं0-JH10BC-1285, (3) हिरो स्पलेंडर प्रो जिसका नं0-JH11L-7452, (4) हिरो पैशन प्रो जिसका नं० – JH10BJ-3899, (5) TVS.APPACHI JH10BN-2446, (6) स्पेंडर प्लस मोटरसाईकिल जिसका नं0- JH11S 9897 (7), हिरो स्पलेंडर प्लस जिसका नं0-JH110-7983., (8) हिरो स्पलेंडर पास जिसका नं0- JHTOBK-5813, (१) हिरो ग्लैमर का इंजन, चेचिस एक्टकी हिरो होण्डा का बिना नम्बर का मोटरसाईकिल उक्त सभी मोटरसाईकिल सेक्टर थाना बोकारो, पेटरवार थाना बोकारो, बाघमारा थाना धनबाद पिन्ड्राजोरा थाना बोकारो एवं बरखड्डा थाना धनवाद अन्तर्गत से मोटरसाईकिल चोरी किया गया है।