दुमका । सरैयाहाट थाना क्षेत्र में भाजपा गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे लोकसभा के सरैयाहाट के रास्ते बांग्लादेश तस्करी को जा रहे लगभग 200 गाय समेत दो तस्कर को सरैयाहाट पुलिस को सौंपा । यह कार्रवाई अहले सुबह सांसद ने समर्थकों के सहयोग से पकड़ पुलिस को सौंपा । मवेशी सौंप थाना प्रभारी विनय कुमार को दिए आवश्यक निर्देश । भागलपुर जाने के क्रम में सांसद ने कोठियां के समीप पकड़ा । तस्कर मोइउद्दीन एवं अली अंसारी को पुलिस के हवाले कर दिया । गोवंश बिहार से झारखंड के रास्ते बांग्लादेश जा रहा था । पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *