निशिकांत मिस्त्री

मिशन 2024 जिले में कांग्रेस पार्टी का कारवाँ अभी और बढ़ेगा : हरिमोहन मिश्रा
जामताड़ा । कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा का आज मिहिजाम नगर में कांग्रेसियों ने समाहरोह कार्यक्रम कर स्वागत किया। मिहिजाम इंद्रा चौक में सैकड़ों कांग्रेसियों ने जिला अध्यक्ष के स्वागत में जमकर पटाखे छोड़ा है और हरिमोहन मिश्रा जिंदाबाद के नारे लगाए। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा के स्वागत में नगर अध्यक्ष सुबोध ओझा व पार्टी के अन्य पदाधिकारीयों ने सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंद्रा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

जिसके बाद स्वागत कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने कहा की आज मिहिजाम में मेरा स्वागत कार्यक्रम किया गया। यह मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। मिहिजाम क्षेत्र की जनता को मैँ कोटी कोटी प्रणाम करता हूँ। यहाँ के कार्यकर्ता सब मेरे भाई बहन के जैसा है। साथ ही उन्होंने कहा की जिला अध्यक्ष के रूप में मेरे नाम की घोषणा होते ही जामताड़ा में भारत जोडो यात्रा हुई। जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। आगे भी इसी तरह कार्यक्रम पार्टी की होती रहेगी और सफल पूर्वक होगा। पार्टी में कोई मनमोटाव नही है सभी कार्यकर्ता पार्टी के साथ खड़ी है।

नये कार्यकर्ता पार्टी में जुड़ रहे हैं अभी कारवाँ और बढ़ेगा। जिला स्तर पर पार्टी का विस्तार बहुत जल्द किया जायेग। वहीं नगर अध्यक्ष सुबोध ओझा ने बताया कि आज हमारे बीच नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा पहुँचे। यहाँ हमलोगों ने उनका स्वागत समाहरोह कर अभिनंदन किये हैं। जिला अध्यक्ष का निर्देशानुसार नगर कमिटी के विस्तार किया जायेगा। इस मौके पर भोला पाठक, बेबी पासवान, नरेन्द्र जी, अरुण दास, कृष्णा राम, उत्तम रजक, राहुल, पिंटू पांडे, टिंकू रजक, असलम अंसारी, जसबीर सिंह, मुस्तफा अंसारी व कर्मठ कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *