निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांकुडीह गांव में 1लाख 32 हजार वॉल्टेज बिजली के टावर से गिरने से दो व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार सारठ थाना क्षेत्र के जमुआसोल गांव निवासी बुलेट बास्की एवं होपना किस्कु टावर पर चढ़कर टावर का कार्य कर रहे थे। उसी दौरान सेफ्टी बेल्ट में लगाए एंगल टेढ़ा हो गया और दोनों नीचे आ गिरा जहां दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के गांव के लोग की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं नारायणपुर थाना को सूचना देने के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंकर मामले का छानबीन शुरू कर दिया।
एक मजदूर ने बताया कि वह सारठ के ठेकेदार द्वारा तीन-चार माह से इस कार्य में दोनों व्यक्ति को लगाया गया था। 17 दिसंबर को वह घर से वापस लौट कर काम में लगे थे। घटना की सूचना पाकर जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी मौके पर पहुँचे। मौके पर डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण हमारे दो आदिवासिय बच्चों की जान चली गयी। घटना की निंदा करते हुए विधायक ने कहा इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। विधायक ने जीएम और कार्यपालक अभियंता से बात कर मृतकों के परिवार वालों को एक-एक नौकरी और 10-10 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर देने की माँग किया है।
वहीं गांव वाले इस घटना के बाद काफी उग्र हो गए और सड़क पर उतर कर हो हंगामा करने लगे। काफी देर लोगों से बात कर विधायक ने कहा की आप लोग घबराए नहीं। मैं पूरे मामले को देख रहा हूं और परिवार वालों को उचित मुआवजा नौकरी के साथ-साथ न्याय दिलाने का काम करूंगा। इन दोनों बच्चों को बिजली ठेकेदार द्वारा कार्य में लगाया गया था।कल इस मामले को लेकर विभाग और ठेकेदार के साथ बैठक कर निष्पादन किया जाएगा।