निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । श्री श्री 1008 मां चंचला दसवीं वार्षिक महोत्सव की तैयारी को लेकर राजा अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को गांधी मैदान के समीप स्वयं सेवकों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। मां चंचला महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित बैठक में समिति के सदस्य तथा स्वयं सेवकों के बीच कार्य दायित्व और विधि व्यवस्था पर परिचर्चा की गई। मां चंचला दशम वार्षिक महोत्सव को ऐतिहासिक एवं भव्य आयोजन बनाने के लिए मां चंचला महोत्सव समिति के द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा की मां चंचला दशम वार्षिक महोत्सव की सफल संचालन को लेकर निश्चित समयावधि के अंदर सदस्य तथा स्वयं सेवकों के बैठक का आयोजन किया जा रहा हैं।
इस वर्ष मां चंचला महोत्सव का आयोजन भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से किया जाएगा।आज के आयोजित बैठक में सदस्य तथा स्वयं सेवकों के बीच कार्य दायित्व का बंटवारा किया गया तथा साथ ही विधि व्यवस्था को सामान्य बनाए रखने के लिए कार्यभार सौंपा गया। श्री मंडल बताया कि मां चंचला की कृपा से इस बर्ष कलश यात्रा के साथ-साथ दिनांक 16 जनवरी को संध्या में स्थानीय कलाकारों के माध्यम से मां की भजन संध्या का आयोजन किया गया है, दिनांक 17 जनवरी को सुप्रसिद्ध कलाकार द्वारा बांग्ला पाला कीर्तन होगी, तथा दिनांक 18 जनवरी को संध्या में मां का जागरण सुप्रसिद्ध कलाकार के माध्यम से करने हेतु निर्णय लिया गया ।
इस बार महोत्सव को आकर्षक एवं ऐतिहासिक रूप देने के लिए सभी महोत्सव समिति के सदस्य एवं स्वयं सेवक कमर कस ली है। मां चंचला दशम वार्षिक महोत्सव की तैयारी को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी के द्वारा हर तरह से सहयोग देने की बात कही हैं।जामताड़ा वासियों से अपील करते हुए कहा की मां चंचला दशम वार्षिक महोत्सव को भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए अपने-अपने घरों में दीप जलाकर तथा झालर लाइट लाइट लगाकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।मौके पर मुख्य रूप से मां चंचला महोत्सव पूजा समिति के सम्मानित सदस्य गण उपस्थित रहे।
