निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । आज भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष सोमनाथ सिंह की अध्यक्षता में भाजपा जिला कमेटी तथा मंडल अध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में आगामी 25 दिसंबर को श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपाई एवं मन की बात कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने बताया कि भाजपा हर वर्ष 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाती है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जामताड़ा जिले के प्रत्येक बूथ पर अटल जी की जयंती एवं मन की बात कार्यक्रम किया जाएगा। इसके निमित सभी मंडलों में प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं।

बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित जिला प्रभारी संजीव जाजवाडे ने कहा कि पूरे जिले में उपरोक्त कार्यक्रम आम जन तथा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा।मन की बात कार्यक्रम के प्रभारी सुकुमार सरखेल ने इस निमित कार्यकर्ताओं को एक वीडियो का प्रस्तुतिकरण भी किया। इसी बैठक में अंगभूति को जिला कार्यालय प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया। बैठक को भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से कार्यकर्ताओं में सक्रियता बनी रहती है और आम जन मानस में पार्टी को लेकर संवेदना भी जागृत होती रहती है।

अत: हमें इन कार्यक्रमों को सफल बनाना हम कार्यकर्ताओं का नैतिक दायित्व बनता है।इस बैठक में सुमित शरण,प्रभाष हेंब्रम,अभय सिंह, संतन मिश्र,मनीष दुबे,सुनील हांसदा,मितेश शाह,रंजीत तिवारी,मनोज गोस्वामी, किरण बेसरा, मंजू देवी, अंजनी तिवारी, निरंजन यदुवंशी सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *