बलियापुर । क्षेत्र के करमाटांड़, प्रधानखंता, गोपीनाथडीह, बांकाबांध, कोनारटांड़ समेत आधा दर्जन गांव में सोहराय की धूम रही। करमाटांड़ में आदिवासियों ने मांदर की थाप पर नृत्य गीत प्रस्तुत किया। मौके पर सिंदरी प्रधानखंता बांकाबांध में आयोजित कार्यक्रम में विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी ने कहा कि झारखंडी संस्कृति को आगे बढ़ाने की जरूरत है। 20 सूत्री अध्यक्ष राजेंद्र किस्कू के आवास में आयोजित कार्यक्रम में झामुमो पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश टुडू, रतीलाल टुडू, अरनव सरकार, हैदर अली, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र किस्कू, पूर्व मुखिया समीर कुमार मुर्मू, जंग बहादुर महतो, टार्जन हेम्ब्रम, गोउर मंडल, धनंजय मंडल, संदीप हासदा, हकीमुद्दीन अंसारी, जगदीश हासदा, लखींद्र हांसदा, नाथू सिंह, अब्दुल कादिर, सोनाराम मुर्मू, भुवन रवानी आदि मौजूद थे। वही प्रधानखंता गोपीनाथडीह में जग्गू महतो, कन्हाई बनर्जी, दरबारी महली, मुक्तेश्वर महतो, राजेश महतो, संजीत महतो, दीपक गोप, रंजीत महतो आदि मौजूद थे।