बलियापुर । बीबीएम कॉलेज के छात्रा नाजिया परवीन, मधु कुमारी, छात्र विक्की लाल का ऑल इंडिया नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप के लिए चयन होने से कॉलेज में हर्ष का माहौल है। शुक्रवार को बीबीएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर पीसी मंडल, प्रोफेसर एपी भंडारी, परिमल महतो, प्रोफेसर एस मंडल, डॉक्टर भीके यादव, सुनील महतो, विजय महतो, डब्ल्यू महतो, पांचू महतो, खेल प्रभारी बीपी महतो, कोच प्रेम बाउरी ने चयनित तीनों छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। चास कॉलेज चास में 7 दिसंबर को तीरंदाजी प्रतियोगिता 2022- 23 में तीनों छात्र छात्राएं इंटर कॉलेज तीरंदाजी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया था।
उसी दिन विक्की लाल को तीन ब्रोंज, नाजिया प्रवीण को एक गोल्ड, एक ब्रोंज, एक सिल्वर मधु कुमारी को तीन गोल्ड मेडल मिला था। आयोजक बीबीएमकेयू द्वारा तीनों को सम्मानित किया गया था। 23-12 से लेकर 28-12 तक पंजाब के भटिंडा में तीरंदाजी प्रतियोगिता में शामिल रहेंगे। कोच प्रेम बाउरी ने कहा कि तीनों छात्र-छात्राएं काफी मेहनती है। उम्मीद है कि ऑल इंडिया नेशनल में भी बेहतर प्रदर्शन करेगा। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर पीसी मंडल ने कहा कि बीबीएम कॉलेज के छात्र-छात्राएं बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं।