निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । जिले में फिर से 3 सालों के बाद सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 18 और 19 जनवरी को रखा गया है। इस कार्यक्रम में कुल 51 जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक रूप से विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। इस कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी तरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले 3 सालों तक लगातार हम लोगों ने जामताड़ा शहर में सामूहिक विवाह के माध्यम से जरूरतमंद असहाय और गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कराने का कार्य किया हूं ,उसी निमित्त इस बार 2023 को 18और 19 जनवरी को दो दिवसीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन भव्य रुप से करने का कार्यक्रम रखा गया है ।
इस विवाह कार्यक्रम में कुल 51 कन्याओं का एक साथ सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा ।18 जनवरी को सभी योग्य विवाह युक्त कन्याओं का मेहंदी रस्म एवं गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा और 19 जनवरी को पूरे विधि विधान से 51 कन्याओं का का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा। जिसमें लड़कों के द्वारा अपने पूरे परिवार के साथ बराती बनकर इस आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा ।कार्यक्रम की भव्यता के लिए और इन के सफल आयोजन के लिए बहुत जल्द एक बैठक आयोजित कर कमेटी बनाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी ।
कन्या पक्ष को एक लिखित फॉर्म भर कर और पंचायत प्रतिनिधि से सत्यापित करके जमा करनी होगी ,हमारी ओर से सभी कन्याओं को 5100 नगद और ढेर सारी परिवारिक का समान विदाई के समय दी जाएगी ।आने वाले लड़कों के बारातियों के लिए स्वादिष्ट भोज की व्यवस्था दी जाएगी, 5 जनवरी तक जो भी कन्या पक्ष के लोग इस सामूहिक विवाह में सम्मिलित होना चाहते हैं उन्हें फॉर्म भर कर जमा करनी होगी।इस मौके पर संथाल परगना खुदरा व्यवसाय संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत मंडल महामंत्री अरुण चौधरी उपाध्यक्ष अभय बरनवाल रमेश रावत सोनू साह साजिद अंसारी अशोक सिंह आदि उपस्थित थे।