निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक जम्मू कश्मीर के एम.ऐ स्टेडियम जम्मू में आयोजित 33 वां सीनियर राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए। जामताड़ा जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ी बुधुडीह निवासी आर्यन अंसारी का चयन 12 सदस्यीय झारखंड राज्य टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में आर्यन को शामिल किया गया है। इस बात की जानकारी जामताड़ा जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दुबे ने दिए एवं उन्होंने बताया की आर्यन का चयन राज्यस्तरीय सिलेक्शन ट्रायल के आधार पर किया गया है ।
आर्यन के सिलेक्शन के खुशी में जामताड़ा के खेल प्रेमी आर्यन को फूल माला पहना कर जम्मू कश्मीर मैं राष्ट्र प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करें इनके लिए बधाई एवं शुभकामना दिए जिसमें मुख्य रुप से इम्तियाज अंसारी , सुरज कु. पासवान , भास्कर चांद, संजीव सेन, परिणीता सिंह, सोनू मल्लिक उपस्थित थे।