निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार एआईसीसी द्वारा जामताड़ा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई है। निर्वाचन के प्रक्रिया के बाद एआईसीसी द्वारा हरिमोहन मिश्रा को जामताड़ा जिला अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा किया है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा जारी किए गए पत्र हरिमोहन मिश्रा को प्राप्त हुआ है जिसमें उन्हें जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी निर्वहन करने को कहा गया है। हरिमोहन मिश्रा के जिला अध्यक्ष बनने पर आज उनके आवासीय कार्यालय में कांग्रेसियों ने उन्हें माला पहनाकर, बुके भेंट कर अभिनंदन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां व्यक्त की।
पत्रकारों से बात करते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कांग्रेस के सभी वरीय नेताओं को मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी दी है कहा कि मेरा प्रयास होगा कि जामताड़ा जिले में कांग्रेस पार्टी में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ना और संगठन को मजबूत करना। जामताड़ा जिला कांग्रेस का घर रहा है और इसे और मजबूती प्रदान करना मेरी प्राथमिकता होगी। इसके लिए नए पुराने सभी कांग्रेसी को मिलाकर कार्य किया जाएगा। इस मौके दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे ।