मिहिजाम मे होती हैं बिजली की बेजा इस्तेमाल
बिजली कटौती से परेशान मिहिजाम नगर परिषद में दिन में लाइट पोस्ट में लाइट जलती हुई रहती है
कृष्णा प्रसाद
मिहिजाम नगर परिषद में बिजली की बेजा इस्तेमाल होती हैं। यहां की कई जगह पर की लाइट पोस्ट में लाइट दिन में भी जलतt रहता है। मिहिजाम सहित जिले में पहले से बिजली संकट है। मिहिजाम में जितनी बिजली बहाल होनी चाहिए इसकी अपेचा आधी से भी कम मिल रही है। वही दूसरी ओर लाइट पोस्ट में लाइट दिन में जलने से आर्थिक हानि पहुंचती है। ज्ञात हो कि मिहिजाम नगर परिषद की ओर से नगर परिषद के सभी वार्ड में ईंदिनो लाइट पोस्ट में लाइट लगाया गया है। परंतु लाईट बुझाने की कोई बेवस्त नहीं है।मिहिजाम नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद राहुल शर्मा ने कहा कि नगर परिषद के सभी वार्ड के लाइट पोस्ट में स्विच सहित लाइट लगाई गई है।
उन्होने कहा कि इसके लिए सभी की सहयोग होनी चाहिए। नगर परिषद में निवास करने वाले नागरिक अगर सुबह होने पर स्विच लाईट पोस्ट की बंद कर दें तो बिजली की बेजा बर्बधी से बचा जा सकता है। इसके लिए उन्होने लोगो से आग्रह किया है।