निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । विधायक डॉ इरफान अंसारी आज जामताड़ा के सदर अस्पताल पहुंचकर पूरे अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। मौके पर विधायक ने अस्पताल की व्यवस्था देखकर भड़क उठे। विधायक ने बताया कि ऐसा पहली बार मैंने देखा है कि अस्पताल में एक भी मरीज नहीं है और ना ही डॉक्टर। सिविल सर्जन अस्पताल में मौजूद नहीं है। स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है जो चिंता का विषय है।
आगे विधायक अल्ट्रासाउंड डिपार्टमेंट पहुंचे जहां उन्हें बताया गया कि पूरा सिस्टम पीपीपी मोड पर चल रहा है। पीपीपी मोड के नाम पर बाहर की कंपनियां सिर्फ सैलरी उठाने का काम कर रही है। जब अस्पताल में डॉक्टर ही नहीं है तो फिर अल्ट्रासाउंड मशीन की किया जरूरत है।
मैं तो कहता हूं इससे अच्छा है की अस्पताल को अदानी अंबानी उपदेश देना चाहिए। कम से कम मरीजों की जान तो बच जाएगी। मैं डॉक्टर हूं और मुझसे इस तरह की व्यवस्था देखी नहीं जाती। पूर्व में भी मैंने कई बार इस बिंदु पर सवाल खड़े किए हैं। जिस राज की स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था अच्छी ना हो उस राज के विकास की बात करना बेईमानी होगी। हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है परंतु इस तरह की लापरवाही से सरकार की छवि खराब हो रही है। मैं स्वास्थ्य मंत्री से मांग करता हूं कि उन्हें मामले को संज्ञान में लेना चाहिए और स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में कठोर कदम उठाना चाहिए।