कार्यकर्म को लेकर रेल कमी वा रेल श्रमिक संगठन जुटे
कृष्णा प्रसाद
जामताड़ा । चित्तरंजन रेल कारखाना बचाओ अभियान को लेकर आगामी 8 दिसंबर को पदयात्रा में सामिल होने के लिए समाज सेवी मेघा पाटकर चिरेका मे आ रही है।इस दौरान पदयात्रा रूपनारायणपुर की डाबार मोड़ से चिरेका प्रशासनिक भवन तक पैदल मार्च निकाली जायेगी। इस दोआरन चिरेका प्रशासनिक भवन गेट पर एक नुकर सभा का आयोजन किया जाएगा। जहा मेघा पाटकर रेल कर्मी को संबोधन करेंगी। इस अवसर पर मेघा पाटकर चिरेका जीएम से भेट कर रेल कर्मी की मौजूदा समस्या से अवगत करेगी। इस कार्यक्रम का आयोजन चिरेका संगरमी श्रमिक यूनियन ब चिरेका रेल बचाओ श्रमिक संगठन की ओर से आयोजित किया जाएगा।
कार्यकर्म की सफल आयोजन को लेकर रेल श्रमिक संगठन की एक बैठक गुरूवार को किया गया। मौके पर चिरेका के रेल कर्मी वा श्रमिक संगठन के नेता ओम प्रकाश दास, अमित मलंगी, बापन दास, महेंद रविदास, गौतम कुमार, शुभास ताती, आर एल गोष, सकिल अहमद आदि मौजूद थे।