बोकारो । झारखंड के पूर्व मंत्री समरेश सिंह “दादा” का निधन उनके आवास पर हो गया । उन्होंने गुरुवार की सुबह लगभग 7 बजे सेक्टर 4 स्थित आवास पर ली अंतिम सांसे । पिछले कुछ समय से वह बीमार चल रहे थे । दिग्गज नेता व धरतीपुत्र समरेश सिंह की तबीयत 12 नवंबर को अधिक बिगड़ने के बाद पहले बीजीएच और फिर रांची स्थित मेदांता अस्पताल ले जाया गया था । बाद में उन्हें रांची मेदांता से बोकारो लाया गया था । तब डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को पहले से बेहतर बताई थी । बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के लालपुर पंचायत स्थित देवलटांड़ गांव में समरेश सिंह का पैतृक आवास है ।
उनके निधन की खबर आने के बाद उनके समर्थक पहुंच रहे हैं । उनके निधन की खबर से बोकारो चंदनकीयारी धनबाद समय झारखंड के कई जिलों में शोक की लहर फैल गई है ।