झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के चौथाई कुली के समीप से बुधवार को झरिया पुलिस की गश्ती दल ने स्कूटी संख्या JH10CA 4252 में दो बोरी लड़ा चावल के साथ एक युवक को हिरासत में लिया । झरिया थाना प्रभारी पंकज झा ने बताया कि जांच की जा रही है। झरिया अंचल अधिकारी को सूचना दी गई है सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है। सरकार द्वारा गरीबों को मिलने वाले अनाज की कालाबाजारी कई क्षेत्रों में जोरों पर है । अवैध कारोबारी स्कूटी के माध्यम से चावल को एक जगह से दूसरे जगह तक आसानी ले जाते हैं।
झरिया के कोयरीबांध, मिश्रापाड़ा, राजबाड़ी रोड, चौथाई कुल्ही, ऊपर कुल्ही, शमशेर नगर, घनुडीह, भागा आदि इलाकों से सरकारी चावल का अवैध कारोबार खुलेआम हो रहा है। झरिया पुलिस लगातार अभियान चला तस्करों को पकड़ भी रही है। अवैध चावल सहित स्कूटी को भी जप्त कर थाना ले आई है । बावजूद इसके झरिया शहर में अवैध चावल तस्करों के होशले बुलंद है। झरिया , घनुवाडीह,तिषरा समेत कई थानों में चावल तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है बाकायदा पुलिस के द्वारा कई चावल माफियाओं को जेल की हवा भी खिलाई गई बावजूद इसका कोई असर इन धंधेबाजों पर नही पड़ा।
बता दे कि झरिया एवं इसके आस- पास के इलाकों से रोजाना स्कूटी के माध्यम से चावल तस्कर चावल को स्कूटी के माध्यम से धनसार, केंदुआ व बलियापुर में किसी सुरक्षित गोदाम में ले जाया जाता है। जहाँ से दूसरे शहरों मे इसे भेज दिया जाता है। झरिया क्षेत्र मे पिंटू, विक्की, मुन्ना, रवि समेत कई बड़े चावल तस्करों के सिंडिकेट फल फूल रहा है।