कुमार अजय
कतरास । बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोयाबाद कनकनी चार नंबर स्थित भव्य हनुमानजी मंदिर के समीप आज शिक्षा फाउंडेशन के सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष बाघमारा प्रखण्ड समिति झा0 मु0 मो0 के रतिलाल दुडू व विशिष्ट अतिथि के रुप में लोयाबाद थाना प्रभारी विकास यादव उपस्थित हुए। अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किये। इस दौरान नेत्र जांच करने आये चिकित्साको से मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने विस्तार पूर्वक जनकारी प्राप्त किये।

निशुल्क नेत्र जांच शिविर श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से किया गया।इस शिविर में करीब 75 लोगो ने नेत्र जांच कराएं।जिसमे 20 मोतियाबिंद मरीज पाए गए है।सभी का इलाज निशुल्क शिक्षा फाउंडेशन की ओर से कराया जाएगा।निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रतिलाल टुडू ने कहा कि संस्था की सुविधाएं जैसे आँखों की सम्पूर्ण जाँच, अनुभवी नेत्र चिकित्सकों के द्वारा परामर्श, मोतियाबिंद का उपचार, रेटीना(पर्दे) का उपचार, ग्लुकोमा का उपचार, बच्चों की आँखों का जाँच, भैंगापन का उपचार और मोंडुलर ऑपरेशन थियेटर आदि सुविधाएं उपरोक्त शिविर में बिल्कुल मुफ्त में दि जा रही है। निःशुल्क नेत्र शिविर के माध्यम से गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है।

ऐसे असहाय जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए शिक्षा संस्था द्वारा निरंतर स्थानीय स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य से संबंधित शिविर आयोजित कर मरीजों को निःशुल्क उपचार किया जाता है तथा स्वास्थ्य जाँच कर ज़रूरी सलाह व परामर्श भी दिया जाता है। शिक्षा संस्था के द्वारा ऐसा पहल शानदार है प्रतिष्ठित चिकित्सकों के द्वारा मरीजों का नेत्र रोग उपचार किया जा रहा है वास्तव में यही जनकल्याण है। इस तरह का स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए जिससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को काफी सहायता मिलती है और यह सराहनीय प्रयास है। मुझे व्यक्तिगत रूप से उपरोक्त आज के नेत्र शिविर का शानदार अनुभव हुआ है और मरीजों के द्वारा भी ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए कि बातों से अवगत हुआ। उत्तम स्वास्थ्य वह अनमोल रत्न है, जिसका मुल्य तब ज्ञात होता है,जब वह खो जाता है।

वही लोयाबाद थाना प्रभारी विकास यादव ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष बाघमारा प्रखण्ड समिति झा0मु0मो0 के रतिलाल टुडू के पहल से निःशुल्क नेत्र जांच करवाया जा रहा है जो एक सराहनीय कार्य हैं।जिसमे मरीजो को मुफ्त में ईलाज की जाएगी।मौके पर कार्यक्रम के संयोजक रॉकी चौरसिया,घन्टु त्रिगुणाइत,सागर भुइंया,सुरज भुइंया,रौनक सिन्हा,संजय मंडल,गोलू गुप्ता,राज बाउरी,नसीम अंसारी,सज्जाद आंसरी,योगिता ,नेहा देवी, आदि सहित दर्जनाधिक लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *