झरिया । रविवार की देर रात दर्जन भर हथियारबंद अपराधियों ने झरिया के जोड़ापोखर थाना अंतर्गत जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र में धावा बोलकर लगभग डेढ़ लाख की सम्पत्ति सुरक्षा कर्मियों को धमकी देकर लूट लिया। केंद्र के कनीय अभियंता आशुतोष राणा ने थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि रविवार की रात्रि में तीन सुरक्षा गार्ड तैनाथ थे।तभी हथियार लेकर दर्जनों अपराधी प्लांट में प्रवेश कर गए।हथियार के बल पर सुरक्षा कर्मियों को जान मारने की धमकी देते हुए लोगो को एक जगह एकत्रित कर बैठा दिया।
प्लांट में रखा गया सामग्री को अपराधियों ने शामिल14 इंची सुलिस भल्ब 2 पीस,18 इंची कॉलर एक पीस,30 इंची कॉलर एक पीस लूट कर चलते बने।जिसकी सूचना सुरक्षा कर्मियों ने श्री राणा को दूरभाष पर दिया। सोमवार को पहुँचकर श्री राणा ने थाना में मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी राजदेब सिंह ने बताया कि लोहे की एक पाइप चोरी हुई है।अज्ञात चोरों के खिलाफ करवाई की जा रही है।