धनबाद । नगर निगम की अनियमित जलापूर्ति के विरोध में शहर के तेलीपाड़ा स्थित लॉ कॉलेज मोड़ के नागरिकों ने निगम कार्यालय के समक्ष 28 नवंबर को सामूहिक आत्मदाह करने की घोषणा की थी। जिसके तहत सोमवार की दोपहर आधा दर्जन लोग निगम कार्यालय के समक्ष पहुंचे। जहां सुरक्षा के इंतजाम को देख रहे निगमकर्मी, जिला पुलिस के लोगों ने उन्हें रोक लिया। जिसके बाद सिमलडीह तेलीपाड़ा लॉ कॉलेज मोड़ के निवासियों ने बताया कि निगम के कनीय अभियंता की मनमानी के वजह से उनके मोहल्ले में पानी आपूर्ति बाधित हो रही है। जिसे दुरुस्त करने के लिए वह लोग बार-बार फरियाद कर रहे हैं।

परंतु समस्याओं को निपटाने वाला कोई नहीं है। वही युवकों ने बताया कि निगम कार्यालय में घोर अनियमितता और भ्रष्टाचार व्याप्त है। जबकि इस संबंध में निगम आयुक्त से मुलाकात करने की कोशिश की जाती है तो वह भेंट तक नहीं करते। जिसके वजह से वह लोग निगम कार्यालय के समक्ष सामूहिक आत्मदाह करने की घोषणा किया था। वहीं इस घोषणा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने दमकल, पुलिस और मजिस्ट्रेट को निगम कार्यालय में प्रतिनियुक्त कर रखा था। जिससे कि किसी बड़ी अनहोनी को टाला जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *