निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । शहर के सरखेलडीह स्थित टीचर कॉलोनी में गलत ढंग से संचालित हो रहा था नशा मुक्ति केंद्र पुलिस ने किया रेड एक व्यक्ति को कराया मुक्त आरोपी को पकड़ कर थाना ले गई। पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अशोक कुमार दास ने बताया कि उन्हें यहां लाकर भर्ती किया गया कहा कि पहले सही ढंग से एक-दो दिन रखा गया और उसके बाद टॉर्चर किया जाने लगा उनसे शौचालय साफ करवाया जाता था खाने में दोनों टाइम चावल दिया जा रहा था रोटी मांगने पर प्रताड़ित किया जा रहा था यही नहीं अगर कोई मरीज हल्ला करता था तो उसे नींद की गोली देकर सुला दिया जाता था।
उन्होंने बताया कि 12 से 15 रह रहे हैं बताया कि एजेंटों के माध्यम से यहां पर मरीज को लाकर रखा जाता है और परिजनों से मोटी रकम वसूली जाती है।