निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । बीते 25 नवंबर के मध्य रात्री को नारायणपुर थाना क्षेत्र के भागाबान्ध गाँव के 28 वर्षीय आलम अंसारी को अज्ञात अपराधियों ने अपने आप को साइबर पुलिस बताते हुए घर का दरवाजा तोड़कर अपहरण कर बदमाशों ने अपने साथ ले गया था। जिसके बाद अपराधियों ने परिवार वालों से फिरौती का माँग करने लगा जिसके बाद परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को विलंब दिया। जिसके बाद जामताड़ा एस पी मनोज स्वर्गियारी ने अपहृत आलम अंसारी को सकुशल बरामद के लिए एक टीम नारायणपुर के सर्किल इंसपेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया।

जिसमें पु आ नि दिलीप कुमार, पु आ नि पकंज कालिंदी, पु आ नि इंद्रजीत पाठक, स आ नि संतोष गोश्वामी, स आ नि राजेश्वर यादव, स आ नि राकेश कुमार, स आ नि लव कुमार, तकनीकी शाखा के आ संतोष कुमार, श शुसिल झा एवं शास्त्र बल तथा पु आ नि थाना प्रभारी करमाटांड़ नागेश्वर साहा पुलिस टीम ने गहन छानबीन और छापेमारी शुरू किया। नारायणपुर थाना में सोमवार को मुख्यालय डी एस पी जगदीश प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया की जिस मोबाइल फोन नंबर से फिरौती की माँग करता था। उसके लोकेशन के आधार पर छापेमारी किया।

जहाँ से पुलिस ने राशिद अंसारी उर्फ बबुआ पिता रोहित मियां जो देवघर जिले के मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र के बाड़मेर का रहने वाला है वहीं दूसरा सद्दाम अंसारी अलाउद्दीन मिंया जो जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के चिरुडीह गाँव का रहने वाला है। इन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों के निशानदेही पर देवघर जिले के ताराटाँड़ थाना क्षेत्र के महेष्मरवा जंगल में छापेमारी किया गया। जहां से अपहृत आलम अंसारी को लेकर अन्य दो अपराधियों ने भागने लगा।

जिसे मधुपुर स्टेशन रोड से पल्सर मोटरसाइकिल भागते हुए नसीम अंसारी पिता सिराजुल मिंया पता आधारों थाना फतेहपुर जिला जामताड़ा, सद्दाम हुसैन उर्फ लखुआ पिता शाकिर अंसारी पता बथान टाँड़ थाना निरसा जिला धनबाद को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें आलम अंसारी को सकुशल बरामद किया गया। इस छापेमारी क्रम में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *