धनबाद । शहर के स्टील गेट सब्जी मंडी अग्निकांड में प्रभावितों से मुलाकात करने शनिवार की दोपहर पूर्व विधायक इंदू सिंह और उनकी पुत्रवधू मिनी सिद्धार्थ घटनास्थल पर पहुंची। जहां उन्होंने प्रभावित दुकानदारों को हुए नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रभावित दुकानदारों से अनुरोध किया कि वह लोग ऐसे घृणित घटना को अंजाम देने वालों को चिन्हित करें तथा इसकी सूचना और जानकारी उन्हें तथा पुलिस को उपलब्ध कराएं। जिससे कि बार-बार होने वाली ऐसी घटनाओं को रोकने में मदद मिल सके।
पूर्व मेयर इंदू सिंह ने बहु के साथ लिया अग्निकांड का जायजा : वही स्टील गेट सब्जी मंडी में अग्निकांड प्रभावित दुकानों का जायजा लेने पूर्व मेयर इंदू सिंह और उनकी पुत्रवधू आसनी सिंह भी शनिवार की दोपहर को पहुंची। जहां उन्होंने प्रभावित दुकानदारों के नुकसान को देखा। उन्हें ढाढस बंधाते हुए कहा कि वह उनकी हर मदद के लिए तैयार हैं। उन्होंने भी इस बात को दोहराया कि ऐसे घृणित कार्यों को अंजाम देने वाले को जल्द से जल्द चिन्हित कर सामने लाया जाए। जिससे कि भविष्य में ऐसी घटना को रोका जा सके।