झरिया । शनिवार की सुबह लगभग 8 बजे सुदामडीह स्टेशन के भोजूडीह व सुदामडीह रेलवे पुल पर भोजूडीह की ओर से आ रहे लगभग 55 वर्षीय सष्टि मंडल नामक सब्जी विक्रेता मालगाड़ी की इंजन के चपेट में आने से पुल से नीचे गिर गए और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वही घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पाथरडीह पुलिस को दे दी है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और आगे की प्रक्रिया में जुट गई है । वही घटना की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए ।
ट्रेन की चपेट में आकर पुल से नीचे गिरने के बाद हुई मौत, पुलिस अधिकारी,,,,
वही मामले को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक एक ग्रामीण है जो अपने घर से साइकिल पर सब्जी लेकर बेचने के लिए पाथरडीह जा रहा था । इसी दौरान पुल के ऊपर एक ट्रेन के इंजन की चपेट में आ गए और वह पुल से नीचे गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई ।