बंगाल जा रहा था पूरा परिवार, अचानक टायर ब्लास्ट होने से हुई दुर्घटना
कतरास । राजगंज थाना क्षेत्र के दलूडीह के समीप बुधवार 16 नवंबर को सुबह 7 बजे तेज रफ्तार कार डायवर्जन से टकरा गई. आस पास के लोगों ने बताया कि कार का चक्का अचानक ब्लास्ट हो गया और वह अनियंत्रित होकर डायवर्जन से टकरा गई. चालक मो तोफीक ने कहा कि वह पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में बिहार गया था. वहां से अपने घर बंगाल लौट रहा था. अचानक कार का टायर ब्लास्ट हो गया और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डायवर्जन से टकरा गई. कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. कार का एयर बैग खुल गया, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई.
हालांकि कार में सवार चारों लोग जख्मी हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए धनबाद भेज दिया दिया है. राजगंज के दलूडीह में एक ही जगह 2 महीने में 4 दुर्घटना हो चुकी है. उनमें समय पर इलाज नहीं होने के कारण 2 लोगों की मौत भी हुई है।
