झरिया । बुधवार की देर रात झरिया थाना क्षेत्र के शमशेरनगर नया इमामबाड़ा के समीप रहने वाली नव विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थिति में घर मे मिला । घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । मृतिका मोहम्मद सुल्तान मलिक उर्फ कारू जो पेसे से फेरीदार है की पत्नी है । बताया जाता है कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व 22 वर्षीय रिजवाना का विवाह कारू के साथ हुआ था । घर में दोनों पति- पत्नी ही रहते थे । घटना की जानकारी मिलते हैं काफी संख्या में लोग मृतिका के घर के समीप जुट गए । स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी झरिया पुलिस को दी, जानकाती मिलते ही, पुलिस भी देर रात घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है । वहीं मृतका के मायके वाले ससुराल वालों पर लगा रहे दहेज नहीं मिलने पर हत्या करने का आरोप ।
6 माह का है मासूम बच्चा, परिजनों का पसीजा दिल,,,,, आपको बता दे की मृतिका रिजवाना का 6 माह का मासूम बच्चा भी है, जिसे देखकर परिजनों समेत स्थानीय लोगों का दिल पसीज गया है और बच्चे के पालन पोषण की चिंता सभी को सताने लगी है ।
