कतरास। गुरुवार को उत्क्रमित विद्यालय नगरीकला मे उत्तरी पंचायत के मुखिया राजेन्द्र कुमार महतो उर्फ रिंकू ने उत्क्रमित विद्यालय के 27 विद्यार्थियों के बीच पोशाक,जूता व स्वेटर वितरण किया।श्री महतो ने बच्चों को शिक्षा,संस्कार व जीवन में उज्वल भविष्य अच्छा हो इस पर प्रकाश डाले।साथ ही सामग्री पाकर बच्चों ने खुशी जाहिर प्रकट किया।मौके पर सुभाष महतो,नारायण पाल, प्रधानाध्यापिका सबिता कुमारी, देवानंद सिंह, राहुल सिंह,सुरेंद्र प्रसाद तुरी, मनोरंजन मंडल, रामेशर प्रसाद सिंह, ममता भारती, आदि शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे।
