धनसार । धनसार थाना क्षेत्र के पुराना स्टेशन रेलवे क्वार्टर 1/69 ब्लॉक 512 के समीप नाले में पाथलडीह निवासी सुभाष चंद्र का बॉडी पाया गया स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना धनसार पुलिस को दिया जिससे मौके पर स्थानीय थाना पहुंचकर बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा गया!
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुभाष चंद्र उम्र 45 जो पाथलडीह में अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहते हैं 4 दिन पहले अपने पूरे परिवार के साथ मनाइटांड़ पुराना स्टेशन अपने साली के यहां छठ पूजा के लिए आए हुए थे जबकि सुभाष चंद दुर्गापुर पावर प्लांट में जॉब करते हैं कल संध्या 4:00 से सुभाष चंद्र अपने साली घर से गायब थे जबकि उनकी पत्नी ने उनको काफी खोजबीन की लेकिन उन्होंने आशंका जताया की शायद वह अपने काम के लिए दुर्गापुर चले गए होंगे। लेकिन आज अहले सुबह रेलवे क्वाटर के पास में ही नाले में एक बॉडी पाया गया जिसके बाद परिजन बॉडी को देखा तो तो उनकी पहचान सुभाष चंद्र अपने जीजा के रूप में की गई इसके बाद स्थानीय थाना धनसार पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर बॉडी को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए एसएन एमएमसीएच भेजा गया!
