कुमार अजय

श्री गंगा गौशाला की 103 वी 11 दिवसीय वर्सिकोत्सव आज से
11 दिनों तक चलेगा भव्य मेला

कतरास । श्री गंगा गौशाला कतरास में ग्यारह दिवसीय 103 वी वर्सिकोत्सव आज सोमवार से उक्त जानकारी गंगा गौशाला परिसर में अध्यश , महा सचिव व अन्य ने प्रेस वार्ता के दौरान कही।इस बार कतरास करकेंद गंगा गौशाला में भव्य मेले का आयोजन के साथ साथ प्रतिदिन कार्यकर्म निर्धारित है,जिसका लाभ सभी श्रद्धालु उठा सकेंगे। पूरी तैयारी सुनिश्चित कर ली गई है।

मंगलवार को सुबह 8 बजे सावित्री देवी व बाघमारा विधायक दुल्लु महतो गौ पूजन व धवजारोहण करेंगे, ललिता देवी मनोज सिंघल कामधेनु हवन, शिवानी झा विजय कुमार झा द्वारा मूर्तिघर का उद्घाटन, छः नाच भजन, बुधवार को स्टार नाइट म्यूजिकल ग्रुप कानपुर द्वारा भजन संध्या सरिता सिंह व डॉक्टर उमा शंकर सिंह करेंगे,गुरुवार 3 नवंबर को 103 वी वार्षिकोत्सव बालाजी धाम बर्नपुर के स्रधेय संतोष भाई जी,
रात्रि में विराट कवि सम्मेलन का उदघाटन डॉक्टर नेहा प्रियदर्शनी,
4 नवंबर को
5 नंबर से 11 नवंबर तक श्रीमद भागवत कथा का श्री श्री 1008 महा मंडलेश्वर आत्मानंद प्रकाश जी सरस्वती द्वारा भक्तगण श्रवण कर सकेंगे।
प्रेस वार्ता में आयोजना समिति ने आवाज उठाया की दुधारू गाय को कोआ बांध , बूढ़ी बीमार गायों को कतरास गंगा गौशाला को ही क्यों दी जाती है,मधु जी ने कहा की इस बार सी सी टी वी के निगरानी के साथ साथ जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के लिए व्यापक सहयोग करने की बात ।

आयोजन समिति ने बताया की अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल,महासचिव महेश कुमार अग्रवाल, सचिव अनील बंसल,दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डी एन चौधरी, स्वागत अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, संयोजक सुमीत अग्रवाल, कमलेश सिंह जानकारी दी। प्रेस वार्ता में सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, विजय कुमार झा,महेश कुमार अग्रवाल,राजकुमार अग्रवाल उर्फ मधु अग्रवाल,कमलेश सिंह,कृष्ण कन्हैया राय,दीपक अग्रवाल, श्रवण खेतान,अनिल केडिया,हरीश ताम्बी,राजेश केडिया,दिलीप अग्रवाल,सुनील शर्मा,नरेश अग्रवाल, जोंदी केडिया,मनोज गुप्ता ,पंकज सिन्हा,संतोष जालान, डी एन चौधरी, सुभाष राजगढ़िया,किरण चावड़ा,विष्णु चौरसिया,अरुण चौधरीसहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *