झरिया । बस्ताकोला स्तिथ श्री झरिया धनबाद गौशाला मे मगलवार को गोपाष्टमी मेले में लाइट लगा रहे बिजली मिस्त्री बुद्धदेव दास(28) की मौत हाईटेंशन तार के संपर्क में आ जाने से हो गई. मृतक धनबाद हीरापुर के विक्की डेकोरेटर्स का कर्मी था. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि बुद्धदेव दास गौशाला प्रांगण में मेटल लाइट लगा रहा था. बगल से हाईटेंशन तार गौशाला के ट्रांसफार्मर के लिए गया है. मेटल लाइट लगाने के दौरान बुद्धदेव दास का एक हाथ हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया. हाईटेंशन तार की चपेट में आते ही बुद्धदेव के शरीर से धुआं निकलने लगा. कुछ देर बाद करंट के झटका से वह दूर जाकर गिर गया.
मृतक जिस हाईटेंशन तार के समीप काम कर रहा था वहां हाईटेंशन तार के नीचे सुरक्षा के लिए कोई गार्ड नहीं लगा है. जबकि हाईटेंशन तार के नीचे बच्चों के लिए झूला एवं चाट पकोड़े की दुकान भी लगी हुई है. जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बुद्धदेव को आनन-फानन में टैंपू पर लाद कर झरिया क्षेत्र एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए धनबाद स्थित एक अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा गया गया. मृतक पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम का रहने वाला था.
घटना की खबर पाकर परिजन धनबाद पहुंच रहे हैं. वही डेकोरेटर का काम देख रहे विकास अग्रवाल का कहना है कि मृतक 2 दिन पूर्व ही काम करने के लिए अपने एक अन्य बिजली मिस्त्री साथी के साथ धनबाद आया था.
