झरिया । दुर्गा सोरेन सेना के धनबाद जिला अध्यक्ष कतरास मोड़ सिंह नगर निवासी राधेश्याम चौबे को प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष राजश्री सोरेन ने अपने आवासीय कार्यालय रांची में पत्र देकर अध्यक्ष पद पर मनोनयन किया और बोली हर प्रखंड में दुर्गा सोरेन सेना का विस्तार करेंगे ।जिस पर चौबे ने कहा पूरे निष्ठा के साथ कार्य करते हुए दुर्गा सोरेन सेना का विस्तार जल्द ही किया जाएगा । दबे- कुचले लोगों को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा ।
अपने दर्जनों समर्थकों के साथ चौबे रांची स्थित जय श्री सोरेन केंद्रीय अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय जाकर अपना पत्र ग्रहण किया । राधेश्याम चौबे के धनबाद जिला अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाइयां मिल रही हैं । शुभचिंतकों व समर्थकों में खुशी की लहर है । मौके पर जोगिंदर कुमार, विनोद कुमार, हीरा कुमार, अधिवक्ता अजय सिन्हा, सहित दर्जनों लोग शामिल थे ।
