निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । भारतीय जनता पार्टी जिला जामताड़ा द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज प्रधानमंत्री के जीवनी पर आधारित मोदी @ 20 पुस्तक का विमोचन भाजपा जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह की अध्यक्षता में की गई,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुमका के पूर्व विधायक पुर्व मंत्री लुईस मरांडी , नगर पंचायत जामताड़ा के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल, अधिवक्ता मोहन बर्मन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। लुईस मरांडी ने अपने उद्बोधन में कहा नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित यह पुस्तक लोगों के लिए प्रेरणायी है सभी लोगों को इस पुस्तक से जीवन में कुछ न कुछ प्रेरणा मिलेगा जो लोगों को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

अपने उद्बोधन में नगर पंचायत जामताड़ा के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को नरेंद्र मोदी के जीवनी पर आधारित इस पुस्तक को पढ़ना चाहिए मंडल ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं से पुस्तक से प्रेरणा लेकर लोगों के बीच भी पुस्तक का उद्देश्य को बतलाने का आव्हान किया है, भाजपा जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के सभी कार्यक्रमों को जामताड़ा जिले भर में कार्यकर्ताओं ने तत्परता से किया इस पर प्रसन्नता व्यक्त किया पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों ने नव मनोनीत एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंगल सोरेन मुखिया को अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया साथ ही दुर्गा पूजा का शुभकामना दिया ।

मंच संचालन जिला महामंत्री प्रवास हेमरम ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष सुकुमार सरखेल ने किया मौके पर मौके पर अधिवक्ता मुन्ना अंबस्ट,चंडी चरण दे, मंत्री  कुणाल सिंह,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रंजीत प्रसाद यादव भाजयुमो जिला अध्यक्ष अनूप पांडेय,नगर अध्यक्ष पिंटू गुप्ता, मंडल अध्यक्ष निपेन सिंह,सतीश सिंह,रंजीत राणा,ओम प्रकाश यादव,चंदन राउत,अंगभूति झा,लखिंदर सिंह,प्रदीप राउत,मुकेश यादव,नरेश बर्मण,मुकेश यादव बबीता राउत,सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *