आपसी सद्भावना को बनाने में मददगार होता है खेल-जिप सदस्या
रामावतार स्वर्णकार
इचाक । अंबेडकर युवा क्लब के सौजन्य से हर साल की तरह इस वर्ष भी मंगुरा स्थित फुटबॉल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंसस प्रतिनिधि छोटन मेहता और संचालन अंबेडकर युवा क्लब के अध्यक्ष अनिल राम ने किया। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य रेणु देवी और मुखिया मीना देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर और फुटबॉल में कीक मारकर किया। इस दौरान जिप सदस्य ने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती के साथ साथ सामाजिक सद्भावना को भी बनाए रखने का काम करता है। इसलिए खिलाड़ी खेल को सिर्फ़ खेल की भावना से खेलें।
मुखिया मीना देवी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हे बधाई दी। प्रारंभिक मैच एफएमके क्लब बनाम मंगुरा के बीच खेला गया जहां एफएमके क्लब ने मंगुरा को 3-0 गोल से हराया। रेफरी की भूमिका अनूप कुमार ने निभाया। मौके पर उपमुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण कुमार, समाजसेवी रामलखन मेहता, गोपाल प्रसाद, सुनिल कुशवाहा, निर्मल कुमार, राजू शर्मा, अजीत राम, विक्रम राम, राहुल राम, अजय राम, बबन राम, राजन राम समेत कई लोग शामिल थे।