निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । पांचवी सब जूनियर जामताड़ा जिला खो-खो प्रतियोगिता संपन्न पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार ने सभी विजेता- उपविजेता एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से किए सम्मानित। बालक वर्ग में विजेता रहे सेंट एंथोनी स्कूल , प्रथम उपविजेता सेंट जोसेफ स्कूल वहीं बालिका वर्ग में विजेता रहे जवाहर नवोदय विद्यालय, प्रथम उप विजेता रहे उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेंझिया, द्वितीय उपविजेता सेंट जोसेफ स्कूल। खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के उपरांत मुख्यातिथि खेल पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहे जामताड़ा में खेल और खिलाड़ी के प्रतिभा नित्य – प्रतिदिन विभिन्न खेल विद्या में उभर कर सामने आ रहा है।
इस तरह का प्रतियोगिता का आयोजन कराने के लिए जामताड़ा जिला खो-खो संघ को आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने सीमित संसाधन में इस तरह का प्रतियोगिता का आयोजन कराया है और बच्चे अपनी बेहतर प्रतिभा को दिखाएं। आने वाले समय में यहां के खो-खो खिलाड़ी राज्य , राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भी अपना नाम रोशन करेंगे और हमारा भी प्रयास है कि जामताड़ा में खेल के क्षेत्र में बेहतर संसाधन मुहैया करा सके इसके लिए हम प्रयासरत हैं। जामताड़ा जिला खो-खो संघ के सचिव दीपक दुबे ने जानकारी दीए कि इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी आगामी 7 ,8, 9 अक्टूबर को धनबाद जिला में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर 14 सब जूनियर प्रतियोगिता में जामताड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजन में सुरज कु. पासवान , भास्कर चांद , राहुल सिंह, संजीव सेन, परिणीता सिंह, सोनू मलिक , माधुरी सिन्हा , इम्तियाज अंसारी , अनिश रंजन, अंकित सिन्हा , मनीष शर्मा, ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।