धनबाद । नवरात्र में आपसी सौहार्द ,माहौल बिगाड़ने का असमाजिक तत्वो ने किया काम,गोविन्दपुर जमडीहा पंचायत के कुबरीटांड शिवालय मंदिर में तोड़ फोड़, लोगो मे भारी आक्रोश,ग्रामीण महिला घटना से हुई उग्र,मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले युवक को ग्रामीणो ने बनाया बंधक,की पिटाई, ग्रामीण एसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुची,भारी, मौके पर किया गया तैनात
हिंदुओ के सबसे बड़े पर्व दुर्गापूजा को लेकर जहां एक ओर उत्साह देखा जा रहा है।पुलिस प्रशासन शांति समिति की बैठक कर आपसी भाई चारे के साथ त्यौहार को मनाने की अपील की है।धनबाद में नवरात्र के मौके पर आपसी सौहार्द बिगाड़ने का काम आज की गई। गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के जमडीहा पंचायत के कुबरीटांड में कुछ युवकों के द्वारा शिव लिंग परिसर में स्थित शिवलिंग को खंडित कर दिया गया,अन्य मूर्तियों को तोड़फोड़ किया गया।वही मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति को गिराकर क्षतिग्रस्त किया गया है।
वही मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले एक युवक को बंधक बना लिया,जमकर पिटाई की गई।एक अन्य आरोपी को पुलिस सूचना मिलने के साथ ही थाने ले कर चली आई।
घटना को लेकर ग्रामीणो में भारी आक्रोश है।शिवलिंग को खंडित करने से ग्रामीण गुस्से में है।आस्था को चोट करने की बात कह रहे है। सूचना पाकर मौके पर ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन, डीएसपी अमर कुमार पाण्डेय, गोबिंदपुर पुलिस और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुच गई। उग्र ग्रामीणो को समझाने का प्रयास करते रहे। ग्रामीण आरोपी युवक को कठोर कार्रवाई करने की मांग किये।
वही ग्रामीण एसपी को महिलाओं के गुस्से का सामना करना पड़ा। वही ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि आरोपियों को फाँसी की सजा होनी चाहिए।उनके आराध्य भगवान के मूर्ति को क्षतिग्रस्त जानबूझकर किया गया है।इससे पहले भी पकड़ा गया युवक तीन मंदिरों में मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर चुका है।साजिस के तहत मंदिर की मूर्ति को तोड़फोड़ किया गया है।
वही विश्व हिंदू परिषद के सदस्य ने कहा कि जानबूझकर कर मंदिर में तोड़फोड़ किया गया है।दोषी पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिये। वही ग्रामीण एसपी ने कहा कि सूचना मिलने पर यहां पहुचते थे।मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।ग्रामीणो की मांग है कि मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाय।मंदिर का जीर्णोद्धार कर दिया जाएगा।साथ ही मौके पर पुलिस बल तैनात नवरात्र तक रहेगी।