राजेश सिंह
सिंदरी । 26 सितंबर 2022 रात्रि 8 बजे से राहुल महतो पिता स्वर्गीय परमेश्वर महतो ,निवास स्थान- कंडरा बाजार, बीसीसीएल कालोनी अपने घर से निकला लेकिन घर वापस नहीं आया है।जिसकी जानकारी राहुल की माँ बेला देवी ने गौशाला थाना को लिखित 28 सितंबर 2022को दिया है थाना के तरफ से अभी कार्यवाही नहीं किया गया है।राहुल का पिछले 6 माह से अपने पत्नि सरिता देवी से अलग रहने के कारण राहुल काफी डिप्रेशन में रहता है परिवार वालों के अनुसार राहुल जब अपने पत्नि को ससुराल लेने जाता है राहुल के ससुराल वालों द्वारा मारपीट कर भगा दिया जाता है।राहुल के घर मे माँ एवं बहनो का रो-रो कर बुरा हाल है।