धनबाद । शहर के बरवड्डा-राजगंज अंतर्गत खरनि में गुरुवार की शाम गोलीबारी की घटना हुई। जिसमे एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है।
बताया जाता है की राजगंज थाना अंतर्गत सनशाइन सिटी के समीप कार पर सवार ज्योति शर्मा नामक व्यक्ति को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी। जिसके बाद हमलावर फरार होने में कामयाब हो गए। घायल ज्योति शर्मा को आनन फानन में उसी कार संख्या jh10cc3545 से शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ज्योति शर्मा खुद कार चला रहे थे इसी दौरान हमलावरों ने गोली मारी।
मौके पर बरवड्डा तथा राजगंज थाना की पुलिस पहुंच कर जांच में जुटी हुई है। वही डीएसपी समेत कई वरीय पुलिस अधिकारी एसएनएमएमसीएच में पहुंचे हुए है।