कुमार अजय
कतरास । आज दोपहर में जोगता रेलवे पुल के समीप दो बाइक की टक्कर हुई। गणेश कुमार नामक युवक जख्मी हुआ। टक्कर मारने वाला बाइक सवार भाग गया। स्थानिय निवासी मो नूर हुसैन ने जख्मी को टोटो वाहन में सवार कर कतरास स्थित निजी नर्सिंग होम इलाज के लिए पहुंचाया। बाद में परिजनों को घटना की जानकारी दी।मौके पर पुलिस पहुंच कर बाइक को थाना ले आई।