धनबाद । शहर के हिरापुर हटिया रोड मे नगर निगम ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जेसीवी लेकर पहुंची। जहां स्थानीय दुकानदारों ने नगर निगम कर्मियों का जमकर विरोध मौके। मौके पर स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी रही। दुकानदारों का स्पष्ट कहना था कि दुर्गा पूजा के मौके पर लोग बड़ी मुश्किल से पैसा इकट्ठा कर कमाई के लिए पूंजी लगाए हुए हैं। ऐसे में नगर निगम अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर मनमानी कर रही है। अभियान के दौरान जमकर हंगामा व बवाल हुआ। मालूम हो कि दुर्गा पूजा का पर्व शुरू हो चुका है। ऐसे में दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में पूंजी लगाकर कुछ कमाई करने के लिए आशा लगाए हुए है।
इसी दौरान निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अवैध निर्माण को ध्वस्त कर रहा है। वहीं दुकानदारों ने मीडिया को बताया कि दुर्गा पूजा के माहौल में आकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाना गरीब के साथ खिलवाड़ है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान भारी संख्या में दुकानदार सड़क पर उतर कर नारेबाजी करते रहे और नगर निगम के अभियान का जमकर विरोध मौके। इस दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी, लेकिन लोगों की समझ बूझ से मामला संभल गया।