झरिया । झरिया थाना क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है, झरिया पुलिस ने छापेमारी कर 25 टन अवैध कोयला बरामद किया है ।
SSP संजीव कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर झरिया पुलिस ने आज सिंह नगर के भूली मोड़ दो नंबर के समीप गोपालिचक जाने वाले रोड पर छापा मारा। झरिया थाना के प्रभारी सह इंस्पेक्टर पंकज झा ने बताया कि अगल बगल रहने वाली महिलाओं के द्वारा वहां कोयला जमा किया जाता है। श्री झा के अनुसार इस कार्य में पचास से अधिक महिलाएं लगी हुई हैं। श्री झा ने बताया कि बोरियों में और यूं ही रखे हुए लगभग पच्चीस टन कोयला जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इस गोरखधंधे के मास्टर माइंड के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।
वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के निर्देश पर हाल ही में धनबाद पुलिस ने दस दिनों तक लगातार कोयला, बालू और पत्थर के अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया था। इसके बाद कोयला चोर फिर नए सिरे से एक्टिव होने का प्रयास करने लगे। इसी क्रम में आज झरिया पुलिस ने अवैध कारोबारियों के खिलाफ रेड मार उनका मनोबल तोड़ने का प्रयास किया है।