धनबाद । भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में कार्यरत चार पत्नियों के इकलौते पति ने अपनी पहली पत्नी की शादीशुदा पुत्री को पीटकर सिर फोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है।
घटना के संबंध में घायल विवाहित पुत्री ने बताया कि उसके पिता बीसीसीएल में कार्यरत है। जिसका नाम लालचंद दुसाध है। वह पुटकी थानान्तर्गत मूनीडीह में रहते हैं। उसके पिता ने चार शादियां रचाया है। जिसके बाद पति से गुजर बसर के लिए खर्चा मांगने पर पहली पत्नी के साथ मारपीट की जाती है।
घायल पुत्री ने बताया कि मंगलवार को वह पुटकी स्थित स्कूल में परीक्षा देने पहुंची थी। जिसके बाद वह अपनी बड़ी मां से मिलने घर पहुंची, तो वहां उसने देखा कि उसके पिता और उनकी चौथी पत्नी मिलकर मां को बुरी तरह मारपीट कर रहे हैं।
जिसे देखकर वह बीच-बचाव करते हुए झगड़े को छुड़ाने के प्रयास में लग गई। जिससे क्रोधित होकर पिता और चौथी पत्नी ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा। जिससे उसका सिर फट गया तथा शरीर मे गम्भीर चोटें आई। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी तो उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज गया है।
अहम सवाल यह है कि क्या एक बीसीसीएल कर्मी पहली पत्नी के रहते चार पत्नी रख सकता है?अगर नहीं तो फिर ऐसे बीसीसीएल कर्मी और अय्यास व्यक्ति के खिलाफ़ विभागीय कार्रवाई आवश्यक है।